बॉलीवुड में वे तो बहुत से सुपरस्टार हैं लेकिन आज हम बात करने वाले हैं Why Actors Look So Young सामान्य इंसान के मुक़ाबले Actors And Actresses इतने कम उम्र के क्यों दिखते हैं वो अपनी बढ़ती उम्र के साथ और जवान दिखते हैं
Table of Contents
ToggleWhy Actors Look So Young
अभिनेता और सामान्य इंसान में जीवनशैली का काफी अंतर आ जाता है जहां Celebrities 50 साल के होने के बाद भी इतने Young दिखते हैं वही एक सामान्य इंसान 50 साल के उम्र में Old दिखने लगता है तो इसके पीछे काफी कारण है
Celebrities अपनी हेल्थ और फिटनेस के लिए काफी सीरियस रहते हैं क्योंकि उनका काम ही ऐसा है
कि अगर वो मोटे हो जाएं या ज्यादा उमर दराज होने लगे तो उनको फिल्मों में काम कैसे मिलेगा, that’s why actors look so young rather than normal human.
और काफी अभिनेता और अभिनेत्री तो अपनी प्लास्टिक सर्जरी भी कराते हैं ताकि वो युवा और आकर्षक लग सकें ऐसे बहुत से सेलिब्रिटीज हैं जिन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है।
Celebrities के Young दिखने के पीछे और भी बहुत सारे कारण हैं, उनकी उचित Diet, उनका Lifestyle और हम जब भी किसी एक्टर या एक्ट्रेस को देखते हैं
तो ज्यादातर समय मेकअप में होते हैं तो ये भी एक कारण है कि Celebrities ने हमें इतने यंग दिखते हैं बाकी कुछ चुनिंदा एक्टर्स हैं जिनके Genes की वजह से भी उनकी उम्र कम लगती है
ऐसे ही कुछ एक्टर्स और एक्ट्रेस की लिस्ट आपके आला आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी
Some Actors And Actresses Look So Young
1. Anil Kapoor
Anil Kapoor अपने enthusiastic nature और spirit के लिए काफी मशहूर है Anil Kapoor की गिनती अपनी age से काफी कम दिखने वाले actors में होती है B -Town में Anil के looks की और उनकी fitness की खूब चर्चा रहती है सब ही उनकी fitness के दीवाने है
Anil Kapoor अपनी age के साथ साथ और भी young होते जा रहे है actor 66 के हो चुके है पर उनका जलवा अभी तक बरकरार है इसी शानदार appearance की ही देन है के star अभी तक 66की age तक Bollywood में active है और आज भी Anil Kapoor सराहनीय काम करते और fans का दिल जीतने में कामयाब है
Anil Kapoor आज भीं Bollywood के young celebrities को कड़ी टक्कर देते है न सिर्फ अपने काम से बल्कि fitness me कड़ी टक्कर देकर भी।
Yoga
Anil Kapoor fit दिखने के लिए योग, Gym अच्छी से अच्छी deit हर एक चीज का खासा ख्याल रखते है reports की माने तो actor hafte में एक भी दिन योग को मिस नही करते है
Cardio sessions
Actor का कहना है की वो अपने आप को fit रखने के लिए और अपनी caleries burn करने के लिए वो cardio sessions का सहारा भी लेते है
Anil की माने तो lifestyle भीं fit रहने में अहम भूमिका play करता है वह अपने lifestyle में किसी भी तरह की ढील नही देते है एक्टर अपनी 7घंटे की पूरी नींद लेते है और अपने rest timing के साथ बिल्कुल भी compromise नही करते है
Proper पानी पीते है actor का कहना है की ज्यादा workout से बेहतर है अच्छी deit और अपने meals पर ध्यान देना।
Anil Kapoor का कहना है के वो south Indian खाना काफी पसंद करते है जिसमे वो सुबह का नाश्ता south Indian cuisine का करना पसंद करते है जैसे की idli, sambhar, chatni, dosa chawal
Actor अपनी body का भरपूर ख्याल रखते है
2. Rekha
How Rekha manages herself to look so young ….let’s know.
Evergreen,versatile, beautiful, flawless जी हा Bollywood जगत की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में आज बात करने जा रहे है जिसके दीवाने केवल भारत देश में ही भी बल्कि विदेश में भी बड़ी ही आसानी से मिल जायेंगे।
जिसकी अदाओं के ,खुबसूरती के और अदाकारी के न सिर्फ Bollywood में ही चाहने वाले है बल्कि Bollywood के Big B
यानी Amitabh Bachchan भी Rekha पर अपना दिल हार बैठे थे। Actress न सिर्फ अपने समय में बल्कि आज भी खूबसूरत नजर आती है Rekha का जलवा ही अलग है उनका traditional look ke हज़ारों लाखों चाहने वाले है अदाकारा जहां भी जाती है उनके लुक्स और fitness से सब ही काफी प्रभावित रहते हा। That’s why actors look so young.
Beauty Tips from Rekha
बात करने जा रहे है Rekha की खुबसूरती के पीछे के कुछ secrets के बारे में जो खुद Rekha ने share किए है। सबसे पहले बात करते है Rekha के लंबे घने बालो के बारे में
Rekha अपने बालो की खुबसूरती के लिए घर पर बना hair pack hi इस्तेमाल करती है वो कोई बाजार से लाया हुआ hair pack
Use करना पसंद नहीं करती है ।
और यही राज है उनके घने, लंबे और खूबसूरत दिखने वाले बालो का।
अदाकारा का कहना है के वो कभी भी makeup के साथ नही सोती है वो हमेशा सोने से पहले अपने makeup को remove करती है और हमेशा cleansing, toning aur moisturising को avoid नहीं करती है हमेशा इन चीजों का खयाल रखती है जिससे की उनकी skin glowing और चमकती हुई रहे
Rekha का मानना है के glowing skin के लिए पानी पीना सबसे बेहतर option साबित हुआ है और वो भी इसी नुस्खे को follow करती है और दिन में कम से कम 10 से 12 ग्लास पानी पीती ही है
Actress एक strict diet plan follow करती हैं जिसमे वो कम तेल में पका खाना खाती है और junk food या unhealthy food पूरी तरह avoid करती है वो अपने खाने में एक बड़ा bowl दही भी add करती है।
3. Bobby Deol
अब बात करते हैं बॉलीवुड के एक और जाने माने सितारे के बारे में बॉबी देओल जिनका जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई में हुआ था बॉबी देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1977 में धरम वीर फिल्मों से की थी जब उनकी उम्र सिर्फ 8 साल थी
लेकिन लीड रोल में उनकी पहली फिल्म बरसात थी जो कि 1995 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के लिए बॉबी देओल को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला, बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर्स के लिए तो पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले बॉबी देओल ने अनपे फिल्मी करियर मुझे काफी सुपरहिट फिल्मों में काम मिला है
जैसे Gupt, Badal, Soldier, Bichhoo, Ajnabee और Hamraaz जेसी की सुपरहिट फिल्मों में बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया था लेकिन वो कहते हैं कि अच्छा और बुरा टाइम सभी का आता है वेसे ही बॉबी देओल पीछे कुछ सालो से अपने फिल्मी करियर में इतनी तरक्की नहीं कर पायें
लेकिन Aashram जेसी वेब सीरीज में काम करने के बाद बॉबी देओल के फिल्मी करियर में एक और टर्निंग पॉइंट आ गया और आश्रम के लोगो को काफी पसंद भी आया और अभी हाल ही में रिलीज हुई
Animal फिल्म में तो बॉबी ने कमाल ही कर दिया उनका 15 मिनट का रोल है इस फिल्म में और उसी भूमिका की वजह से उन्हें लोगो से इतना प्यार मिला और इस फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं पर लोग उनसे ज्यादा बॉबी देओल के बारे में बात कर रहे हैं
लेकिन हम लेख में बात कर रहे हैं कि why actors look so young , इस सूची में बॉबी देओल का नाम ना आए तो ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि उनकी उम्र 55 साल हो चुकी है
लेकिन अगर उनके लुक की बात करें तो वह आज भी फिट हैं और सुंदर दिखते हैं उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है और अपने आप को स्वस्थ्य बताया और नियमित व्यायाम से अपनी फिटनेस पर कायम रखा है
4. Malaika Arora
जहां बात हो रही है why actors look so young, वाहा मलकिया अरोड़ा का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता, 23 अक्टूबर 1973 को जन्मीं मलाइका अरोड़ा का मुंबई में हुआ था
उन्हें अपने फिल्मी करियर की शुरुआत, बॉलीवुड आइटम सॉन्ग Chaiyya Chaiyya से थी 1998 में आई फिल्म “Dil Se” मलाईका का ये गाना सुपरहिट रहा और लोगो को काफी पसंद भी आया
आज मलाइका की उमर 50 साल पार कर गई है लेकिन देखने में आज भी वो 25 साल की लड़की लगती है
Let’s check out Malaika’s routine for her flawless fitness.
Lagatar fitness की race में आगे बढ़ रहे देश में Malaika
Arora एक चमकता हुआ नाम है Malaika की fitness body और खुबसूरती सब ही चीज बेमिसाल है Malaika को दुनियभर में एक style icon के नाम से जाना जाता है
मलाइका ज्यादा तर अपने Gym के बाहर spot की जाती हैं Malaika न सिर्फ अपनी fitness बल्कि अपने yoga attire के लिए भी काफी सुर्खियों में रहती है Malaika का jym look भी काफी चर्चा में रहता है साथ ही साथ Malaika की caotivating चाल के भी सब दीवाने है।
करती है yoga
Malaika Arora अपने आप को fit रखने के लिए योग का सहारा भी लेते है जिसके लिए वो लोगो को अपने social media account पर इस सब के बारे में अपने चाहने वालो को या बाकी सब ही लोगो को जानकारी देती रहती है।
Malaika का कहना है के योग किसी भी इंसान के ना सिर्फ बॉडी मी हेल्प करता है बल्कि metal health, और physically तो मदद करता ही है
5. Shilpa Shetty
Shilpa Shetty भी हमारी इस सूची में शामिल है, शिल्पा को भी अपनी फिटनेस के लिए काफी जाना जाता है वो हमेशा ही फिटनेस को लेकर गंभीर रहती है शिल्पा शेट्टी का जन्म 08 जून 1975 को कर्नाटक में हुआ था
उन्हें अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1993 में मिली थी फिल्म Baazigar से की थी जिसने उन्हें अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया।
आज शिल्पा शेट्टी की उम्र 48 साल पार कर चुकी है लेकिन आज भी उनकी उम्र इतनी नहीं लगती है
यही कारण है कि शिल्पा शेट्टी ने भी हमें लिस्ट में शामिल किया है “Why Actors Look So Young” क्योंकि उन्हें भी अपनी बॉडी को काफी अच्छे से मेंटेन करना चाहिए है जिसकी वजह से उनकी उम्र वास्तविक उम्र से कम लगती है।
FAQ's
Q1. Which of the Bollywood celebrities look very young for their age?
A1. Many Bollywood Celebrities look very young for their age like Anil Kapoor, Shilpa Shetty, Rekha, Malaika Arora Etc.
Q2. Why Actors look so young?
A2. Many reasons of Why Actors look so young Proper diet, healthy lifestyle, meditation and yoga. Also Full details in the article.