Newly Married Couple In Bollywood Arbaaz Khan और Shura khan. आज हम बात करेंगे अरबाज खान के दूसरे निकाह के बारे में अगर आप भी जानना चाहते हैं अरबाज खान की दूसरी शादी के बारे में तो इस आर्टिकल के जरिए आप पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Table of Contents
ToggleNewly Married Couple In Bollywood
बात करें सुपरस्टार सलमान खान के बड़े भाई Arbaaz Khan के निकाह की तो अभी हाल ही में अरबाज खान ने मशहूर मेकअप आर्टिस्ट Shura Khan अपनी बहन अर्पिता और उनके पति के घर पर निजी तौर पर निकाह किया है। ये निकाह सेरेमनी काफी प्राइवेट रही जिसमें केवल घर के ही लोग जैसे सलमान खान, उनके पिता, बहनें, भाई और दोनो मम्मियां शामिल हुई
जैसा के आप पहले भी पढ़ चुके हैं कि ये निकाह सेरेमनी काफी प्राइवेट रही। जिसमे बॉलीवुड से बहुत कम मेहमानों को शामिल किया गया जिसका नाम है रवीना टंडन उनकी बेटी राशा और सिंगिंग जगत से हर्षदीप कौर जिन्होनें शूरा और अरबाज़ खान के लिए एक खास गायन प्रस्तुति भी की.
Arbaaz Khan And Malaika Arora Divorce
Arbaaz Khan की पहली शादी एक्ट्रेस और मॉडल मलिका अरोड़ा से थी 1998 में मेरी शादी के कुछ साल बाद अरबाज और मलायका बेटे अरहान के माता-पिता बने कपल ने अपने अलग होने की खबर 28 मार्च 2016 को दी और Officially 11 मई 2017 को कपल ने एक दूसरे से पूरी तरह अलग होने का फैसला कर लिया या तलाक ले लिया
पर जहां कहीं भी बेटे अरहान को अपने माता-पिता की जरूरत होती है तो दोनों एक जुट हो जाते हैं और बेटे अरहान को फुल सपोर्ट करते हैं। कई बार मलाइका और अरबाज को बेटे अरहान के साथ स्पॉट किया जाता है, कई बार दोनों को अरबाज को एयरपोर्ट पर सी ऑफ करते हुए भी देखा गया है हलांकी अरहान खान लाइमलाइट से थोड़ा दूर रहना ही पसंद है
Malaika Arora Career
मलाइका इतनी फिट थीं कि उन्हें ज्यादा तार उनके जिम के बाहर स्पॉट किया जाता रहता था और मलाइका अपने जिम कॉस्ट्यूम के लिए काफी चर्चा में रहती थीं और मीडिया भी उनको स्पॉट करने के लिए काफी बेताब रहता था।
मलाइका ने अपने करियर की शुरूआत में गाने “चल छैया-छैया” से भी काफी मशहूर है इस गाने में मलाइका ने ट्रेन के ऊपर गजब का डांस किया था जिसकी वजह से वो छैया-छैया लड़की के नाम से भी बॉलीवुड में जानी जाती है गाने में मलायका की जो फिटनेस है हमें टाइम दिखी वो आज भी कैरी किए हुए हैं
Malaika Fitness Secret
फैशन जगत एम मॉडलिंग जगत में काम ही लोग होंगे जो मलायका अरोड़ा के नाम से वाकिफ नहीं होंगे मलायका अरोड़ा दोनों रियलिटी शो में जज बनकर भी काम कर चुकी हैं जेसे India’s Got Talent. भारत की सर्वश्रेष्ठ डांसर और वह अपनी फिटनेस और सुंदरता के लिए भी काफी मशहूर हैं, मलायका ने अपने फिगर को काफी अच्छे से बरकरार किया हुआ है
और वह अपनी उम्र के लोगो की तुलना में बेहद फिट दिखती हैं अरबाज और मलायका की जोड़ी बेहद पसंद की जाती थी दोनों ने काफी लंबा समय एक दूसरे के साथ बिताया, ऐसे में उनका एक दूसरे से तलाक लेना उन दोनों के चाहने वालो के लिए बहुत ही बुरी खबर थी दोनों के तलाक के बाद मलायका को अर्जुन कपूर के संग देखा जाता रहा है
Malaika Arora Affair
डोनो की शादी की खबरें भी खूब वायरल हो रही थी मलाइका की उमर में अर्जुन कपूर से 12 साल की उम्र में गैप है पर डोनो का प्यार खूब परवान चढ़ रहा है हालांकी इन दोनों की शादी की खबरें भी काफी आम सी हो गई थी लेकिन अब इनकी शादी की कोई खबर नहीं है
बॉलीवुड सुपर स्टार दबंग खान सलमान खान किसी की पहचान के मोहताज नहीं है वही आज बात हो रही है उनके भाई अरबाज के निकाह पर जिन्होनें हाल ही में अपना दूसरा निकाह शूरा संग अपनी बहन अर्पिता के घर पर किया ह वहां से भाईजान सलमान खान के डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है
Salman Khan In Brother Marriege
यू तो सलमान खान अपने भाई की शादी की खुशी में झूमते हुए नजर आ रहे हैं पर असल जिंदगी में खुद सलमान खान की शादी से काफी दूर है वो अभी तक बैचलर है और शादी करने के इरादे से भी काफी दूर है वेसे तो सलमान खान की जिंदगी काफी कंट्रोवर्शियल रही है
उनकी जिंदगी में कैटरीना, ऐश्वर्या, संगीता बिजलानी, सोमी अली जैसी काई खुबसूरत लड़की आ चुकी है पर उनका रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका, शायद यही वजह है कि सलमान खान अभी तक शादी से दूर हैं
Who Is Shura Khan
Shura Khan प्रोफेशनली एक मेकअप आर्टिस्ट हैं जो बॉलीवुड में सितारों को खुबसूरत बनाने का टैलेंट दिखा चुकी हैं और उनका रवीना टंडन का एक खास रिश्ता है क्योंकि ये रवीना टंडन और उनकी बेटी की पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट हैं और एक मॉडल भी हैं
शूरा और अरबाज की मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी जो खुद अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया था और यहीं से शुरुआत होती हैं Newly Married Couple In Boolywood Arbaaz And Shura की लव स्टोरी की जो अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं
अपने तलाक के बाद अरबाज 4 साल तक जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे लग रहा था कि वही सलमान की भाभी बनेगी और अरबाज की पत्नी पर दोनों का जल्दी ही ब्रेक अप हो गया और दोनों की राह अलग हो गई उसके बाद ही अरबाज की मुलाक़ात हुई शूरा से जो अब उनकी दूसरी पत्नी बन चुकी है
इनकी शादी पर मलाइका का अभी कोई कमेंट नहीं आया है और ना ही कोई रिएक्शन। सुनने में आ रहा था कि मलाइका भी अर्जुन कपूर से जल्द ही शादी करेंगी पर कुछ समय पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी काफी सुरखियों में थीं
वही अरबाज खान ने अपने निकाह की तस्वीर को साझा करते हुए लोगो से उनके रिश्ते के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद की गुजारिश की है कि शूरा को काफी सिंपल पोशाक में देखा गया था और एक हिजाब लुक में वो पाकिस्तानी ड्रेस से काफी प्रेरित लग रही थी कुछ है ही तरह की ड्रेस पाकिस्तानी सीरियल सुनो चंदा में भी पहनी जा चुकी है जो काफी सिंपल और एलिगेंट लुक लग रहा है।
FAQ's
What is the age of Arbaaz Khan?
Arbaaz Khan is 56 years old. He was born 04 Aug 1967.
What is the age of Malaika Arora?
Malaika Arora is 50 years old. She was born 23 Oct 1973.
What is the age of Shura Khan?
Shura Khan is 41 years old. She was born July 1982.