Ira Khan बनने वाली है दुल्हन जानिए कैसी हुई उनकी लव स्टोरी की शुरुआत और कौन है उनका होने वाला पति और पापा Aamir Khan का क्या रिएक्शन था।
Table of Contents
Toggleकौन है Ira khan के पति।
Ira khan के होने वाले पति Nupur shikhare professonally एक Gym trainer हैं दोनो कि मुलाकात एक sport event मे हुई थी जहा Nupur ने Ira को propose किया था और तब ही से दोनो के प्यार की शुरुआत हुई
इससे पहले Ira khan के boyfriend Mishaal kripalani थे जिनसे 2020 में उनका break up हो गया और दोनो की राह अलग अलग हो गई तब ही Ira और Nupur की मुलाकात हुई और अब दोनो शादी के बंधन मे बंधने जा रहे है।
Ira Khan पर विवाद ।
Ira Khan ek theatre director और फिल्म मेकर तो है ही पर इस से ज्यादा वो अपने पिता अमीर खान के नाम से जानी जाती रही है। Ira Khan का कपड़े पहनने का अंदाज भी कुछ निराला है वह अपने 25वे जन्मदिन पर bikini पहने pool party देती नजर आई थी जिसकी वजह से उन्हें पब्लिक द्वारा काफी ज्यादा troll भी किया गया था।
इससे पहले वे अमीर खान संग एक फोटो जो आमिर खान द्वारा उनके ट्विटर पर पोस्ट किया गया था में अपने पिता के साथ काफी फन मूड में नजर आई जिस वजह से अमीर खान की बेटी इरा को काफी trollers का और ceiticism का सामना करना पड़ा। वैसे तो इरा अपने पहनावे को लेकर troll होती ही रहती है।
इरा की सौतेली मां और Step Brother Azad Khan
जैसा कि आप सब ही जानते है की Ira Khan आमिर रीना की बेटी है इसके बाद आमिर ने एक और शादी किरण राव से की थी जो Indian filmmaker, producer, director और screen writer भी है आमिर खान और kiran raao की love story भी कम फिल्मी नही हैं दोनो की मुलाकात लगान के set पर हुई जहां आमिर lead roll में थे और kiran raao Assistant Director thi ।
जिस समय आमिर की मुलाकात kiran raao से हुई उस समय वो divorce के stress से गुजर रहे थे ऐसे में kiran ka आमिर से बात करना उनके साथ रहना आमिर को इंप्रेस कर गया और दोनो ने साल 2005 मे शादी कर ली बतादें की kiran raao Amir Khan से 9 साल छोटी है दोनो का बेटा Azad Khan भी है जिसे kiran ने surrogacy से जन्म दिया।
शादी की ग्रैंड पार्टी।
दोनो की शादी udaypur में होगी Ira पहले से ही अपने pre wedding festivities को share कर रही हैं और इससे पहले उनकी engagmment की पिक्चर्स भी आप सब देख ही चुके होंगे। New year के कारण बुहत से सितारे शिरकत नहीं कर पाएंगे पर जो शादी में शामिल नही हो पाएंगे वे reception attend करसकेंगे।
यह शादी भी काफी private तरीके से ही होगी जहा कुछ bollywood सितारे शिरकत करेंगे और आमिर की बेटी Ira ko बधाई देने पोहचेंगे Ira एक maharashtrayan bride बनेंगी वह maharashtrayan रीति रिवाज से इस शादी को करेंगी । यह शादी मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल मे होगी
Grand Reception Party
नए साल की शुरुआत आमिर खान के परिवार के लिए एक नए आगाज़ से होगी बेटी Ira 3January को शादी के बंधनमेंबंधेंगे
6 से 10 के बीच में दो रिसेप्शन पार्टीज का आयोजन किया गया है जिसमे से एक रिसेप्शन दिल्ली में और एक रिसेप्शन उदयपुर में होगा हम उम्मीद करते है के ये नया साल न केवल खान परिवार के लिए बल्कि सब ही लोगो के लिए खुशियों से भरपुर हो।
आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान किसी पहचान के मोहताज नही है अब तक आप समझ ही चुके होंगे के आज हम बात करने वाले है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान।
अब आप सोच रहे होंगे के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ये नाम उनको कैसे दिया गया तो बतादे के आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारों में शुमार है जो अपने काम को यादगार बनाने के मकसद से करते है न की अपने काम की संख्या बढ़ाने के मकसद से , आमिर खान का कहना है कि चाहे काम कम करो पर ऐसा करो जिससे लोगो के दिलो में आप हमेशा के लिए जिंदा रह सको और हमेशा अपने काम के लिए जाने जा सको।
आमिर खान के कैरियर में भी कई उतर चढ़ाव आए कभी उनकी फिल्म बात पसंद की गई तो कभी फिल्मों को कम सराहना मिली,खैर ये हिस्सा है एक कलाकार की जिंदगी का कभी सफलता तो कभी असफलता।
आमिर खान की सुपरहिट फिल्में।
आमिर ख़ान की बोहत सी सुपरहिट फिल्म है जो लोगो के जेहन में घर किए हुए है और काफी पसंद भी की गई है जिन्मे नाम आता है अमीर खान की मेला,गजनी,रंग दे बसंती,p.k
अन्य कई ऐसी ही बेहतरीन फिल्में है जिसमे अमीर खान को बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया ।
आमिर खान की पर्सनल लाइफ।
अगर बात करे अमीर खान की पर्सनल लाइफ की तो वह भी काम कम उतार चढ़ाव वाली नही रही है ,अमीर खान ने दो बार शादी की जिसमे से एक भी सफलता पूर्वक नहीं चल सकी और दोनो ही शादी का अंत डाइवोर्स से हुआ।
अमीर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता थी जिनसे उनकी लव स्टोरी काफी फिल्मी रही थी रीना दत्ता और अमीर खान पड़ोसी हुआ करते थे बस फिर क्या था दोनो एक दूसरे को पसंद करने लगे और शादी तक बात पोहंची ,अमीर खान ने रीना दत्ता से अपने दिल की बात तो कह दी पर Reena dutta डरती थी और वह कुछ समय और मांग रही थी। कुछ समय बाद दोनो का परिवार राजी हुआ और दोनो की शादी साल 1986 में हुई ।
रीना दत्ता और अमीर खान के दो बच्चे है जिसमे एक बेटा जुनैद खान और एक बेटी ira खान है अब दोनो ही अपनी बेटी ira खान की शादी बड़े ही धूमधाम से नए साल पर करने जा रहे है
Amir और kiran का डाइवोर्स ।
Amir और kiran कई साल साथ रहने के बाद साल 2021 में ये कहते हुए अलग हो गए के वो दोनो बेहद ही खुश है एक ही परिवार है बस उनके रिश्ते में थोड़ा बदलाव आ गया है वो दोनो अपने बेटे Azad के लिए आज भी एक है और हमेशा एक रहेंगे वे उसे पैरेंट्स की कमी महसूस नही होने देंगे।
FAQ's
Who is Nupur Shikhare?
Nupur Shikhare is a fitness trainer.
Who is Ira Khan marrying?
Nupur Shikhare
How did IRA and Nupur meet?
Ira Khan moved into her father’s home in 2020 during the lockdown, where she met Nupur Shikhare.